आज के समय में हम हर पल उन सब के बारे में सोचते है जो सिर्फ और सिर्फ हमें तनाव मकड़ी जाल में फसाते रहते है। . .. यहाँ उन से मतलब उन्ही लोगो से है,, जी हाँ जिनके बारे में आप सोच रहे है के नहीं हमारे तो सब सही है अपने तो! आजकल सच में पता नहीं चलता कोन अपना है कोन पराया। ... हम सब को हमेशा जीवन में एक बार जरूर लगता है के मेरे साथ धोखा हुआ है। . और पता नहीं क्यों उस समय हम ये सोचते है के आज के बाद सावधान रहूंगी या रहूँगा और आजकल तो ये भी फैशन है के व्हाट्सप्प में अपनी भड़ास निकलते है लोग मतलब आपके साथ जो हुआ वो किसी मैसेज या कुछ भी सायरी जैसा बना के स्टेटस लगा लेना. और तब तक हम उसे चेक करते रहते है ,जब तक वो इंसान देख न ले जिसको ये बताना था। .और जैसे ही उसने देखा हमें लगता है जैसे जंग का एक पारी जीत ली !१! अजीब सा बचकाना लगता है सब पर आजकल रिश्ते हो ही ऐसे गए है सब अपने आप में इतने समझदार के मनो हमें बात करते समय लगता है इनसे ज्यादा अपना कोई नहीं। और उस मकड़ी के जाल में फंस जाते है. !!
कभी एक पल खुद के लिए अगर निकाले तब लगता है कोई नहीं है अपना सिर्फ माँ के अलावा। .....
बाकि सरे जाल है जो सुन्दर लगते है दिखने में पर निकल नहीं सकते। हम हमेशा जब भी अकेले होते है या रात को सोते समय अक्सर सोचते है और कई तरह की बाते घूमती है पर अंत में हम ये ही सोच के सो जाते है कोई बात नहीं क्या कर सकते है। .
ऐसे में हमें चाहिए की जो समझदारी का बोझा ले के फालतू का टेंशन ले के घूमते हो जिनके लिए ऐसे करते हो कोई तुम्हे मैडल नहीं देगा ,,,तो एक पल आँखे बंद कर के अपने आप को उस पल में सोचो जो आपका सबसे अच्छा समय रहा हो.. चाहे वो शादी से पहले का हो,या कॉलेज वालो क स्कूल के दिन हो या स्कूल वालो के बचपन के या फिर जो सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग उनके जवानी के दिन। ...बस इन सब में से किसी भी पल को वापस जिओ!!सोचो क्या मिला मुझे इतना टेंशन ले के. अपने लिए जिओ हाँ सब के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाओ पर अपने आप को ख़तम मत करो।
कभी एक पल खुद के लिए अगर निकाले तब लगता है कोई नहीं है अपना सिर्फ माँ के अलावा। .....
बाकि सरे जाल है जो सुन्दर लगते है दिखने में पर निकल नहीं सकते। हम हमेशा जब भी अकेले होते है या रात को सोते समय अक्सर सोचते है और कई तरह की बाते घूमती है पर अंत में हम ये ही सोच के सो जाते है कोई बात नहीं क्या कर सकते है। .
ऐसे में हमें चाहिए की जो समझदारी का बोझा ले के फालतू का टेंशन ले के घूमते हो जिनके लिए ऐसे करते हो कोई तुम्हे मैडल नहीं देगा ,,,तो एक पल आँखे बंद कर के अपने आप को उस पल में सोचो जो आपका सबसे अच्छा समय रहा हो.. चाहे वो शादी से पहले का हो,या कॉलेज वालो क स्कूल के दिन हो या स्कूल वालो के बचपन के या फिर जो सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग उनके जवानी के दिन। ...बस इन सब में से किसी भी पल को वापस जिओ!!सोचो क्या मिला मुझे इतना टेंशन ले के. अपने लिए जिओ हाँ सब के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाओ पर अपने आप को ख़तम मत करो।
Comments
Post a Comment